ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा का डुमरियागंज में हुआ स्वागत।

😊 Please Share This News 😊
|
ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा का डुमरियागंज में हुआ स्वागत
सिद्धार्थनगर, समाचार पत्रिका।
डुमरियागंज ब्लाक सभागार में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा का अभिनंदन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पू्र्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठित रहने से सभी को मजबूती का एहसास होता है। ऐसे में प्रमुख संघ का गठन ब्लाक प्रमुखों को ताकत देने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्राम पंचायत के साथ-साथ क्षेत्र पंचायत की भूमिका अहम होती है। मौजूदा सरकार ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अधिकार देने का काम किया है। मनरेगा योजना के तहत विकास कार्यों में बीडीसी सदस्यों की भूमिका को भी जोड़े जाने की कवायद चल रही है। नवनिर्वाचित प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष लवकुश ओझा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत से जुड़े जिम्मेदार अपनी भूमिका का सही ढंग से निर्वहन करे। जिससे विकास का रफ्तार बढायी जा सके। कार्यक्रम को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि, अशोक अग्रहरि आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान राकेश पाण्डेय, संजय मिश्रा, राकेश दूबे, अजीत उपाध्याय, प्रेम पाण्डेय, जहीर फारूकी, सचिन श्रीवास्तव, विनय पाठक आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |