कूटरचित ढंग से फर्जी बैनामा कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|
कूटरचित ढंग से फर्जी बैनामा कराने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गगहा थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी हरिमेश दूबे अरूणाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं उनके हिस्से की पैतृक सम्पत्ति को कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कूटरचित तरीके से 30 मई को सिधुआपार निवासी मंटू पाण्डेय ने बैनामा करा लिया जिसमें लखनापार बड़हलगंज निवासी शान्ति भूषण तिवारी व बघराई वासगांव निवासी शेषमन गवाह थे।इस बात की जानकारी जब हरिमेश दूबे के भाई शैलेन्द्र कुमार दूबे को हुई तो छानबीन में पता चला की फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी चेक के सहारे कूटरचित तरीके से बैनामा करा लिया गया है।जब इसकी जानकारी अरूणाचल प्रदेश में रह रहे हरिमेश को हुई तो उसने कहा कि मैं तो कोई बैनामा नहीं किया हूं ना ही मैं गोरखपुर आया हूं। शैलेन्द्र कुमार दूबे की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस ने जांच के दौरान दो और नाम प्रकाश में लाते हुए पूछताछ के लिए थाने बुलाया जहां क्रेता मंटू पाण्डेय निवासी सिधुआपार बड़हलगंज, शान्ति भूषण तिवारी निवासी लखनापार ,अभय सिंह निवासी अटौली बड़हलगंज, सत्य प्रकाश सिंह निवासी भीटी गगहा को धारा 419,420, 467, 468,471,504,506 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |