मोहरीपुर से कालेसर फोरलेन तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील

😊 Please Share This News 😊
|
Chief Reporter
मोहरिपुर से कालेसर फोरलेन को जाने वाली सड़क जर्जर
पूरा रास्ता गड्ढों में तब्दील ,
विकास खण्ड जंगल कौड़िया मोहरिपुर से कालेसर फोरलेन को जाने वाले सड़कें जर्जर हो चुकी है जंगल कौड़िया जीरो प्वाइंट पर दो माह से यातायात द्वारा सड़को पर बैरिकेटिंग कर छोटी बड़ी गाड़ियों डाइवर्जन कर फोरलेन के रास्ते चकिया गाँव के मोहरिपुर गोरखपुर को जा रही है मानीराम रेलवे ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है जिसके कारण जंगल कौड़िया जीरो प्वाइंट पर गोरखपुर को जाने वाली सड़कों को बैरिकेटिंग किया गया है
गाड़ियों की आवागमन तेज होने के कारण सड़के गद्दों में तब्दील हो चुकी है
राहगीरों व छोटी वाहनो को मुश्किलो का सामना करना पढ़ रहा है मोटर साइकिल सवार बड़े वाहनों की चपेट आए दिन आजाते है
वही फोरलेन के कुछ दूरी पर महाविद्यालय है छात्रों ने बताया बड़ी गाड़ियों का आवागमन के कारण हम लोग सड़क से उतर कर खेतो के रास्ते घर जाते है कि कही गाड़ियों के चपेट में ना आजाए
बड़े बड़े गद्दों के कारण साइकिल भी चलाने में डर लगता है
सड़के सिंगल लेन होने के कारण बड़ी गाड़ियों के आमने सामने आजाने पर गाड़ियों को निकलने में भी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है
वही कालेसर शेरपुर चमराह टोल प्लाजा मैनेजर रितेश पाठक ने बताया कि कुछ बड़ी गाड़िया टोल बचाने के लिए सिंगल सड़को से जाते है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |