जिला महिला अस्पताल में सलाह और दवाओं के लिए भटकती रही बीमार महिलाएं – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

जिला महिला अस्पताल में सलाह और दवाओं के लिए भटकती रही बीमार महिलाएं

😊 Please Share This News 😊

जिला महिला अस्पताल में सलाह और दवाओं के लिए भटकती रही बीमार महिलाएं

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
महिला अस्पताल की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। एसटीआई की सलाह और दवाओं के लिए शनिवार की सुबह से ही दर्जनों बीमार महिलाएं इधर-उधर भटकती नजर आई। इस दौरान सुरक्षा क्लीनिक की महिला परामर्शदाता अस्पताल ही नहीं पहुंची थी। पूर्वान्ह करीब 11 बजे वह जैसे ही पहुंची कि सलाह और दवाओं के लिए मारामारी मच गई।
असुरक्षित यौन संबंधों के चलते महिलाओं में एचआईवी, हर्पिज, हेपेटाइटिस, शैंकक्राइड, प्यूबिक लैस आदि जैसी घातक बीमारियों के होने का काफी खतरा बना रहता है। इसके उचित सलाह और दवाओं के लिए महिला अस्पताल की पुरानी ओपीडी के कक्ष संख्या 7 में सुरक्षा क्लीनिक खुला है। इसमें एक महिला परामर्शदाता सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (एसटीआई) की सलाह और दवाएं देती हैं। शनिवार की सुबह हुमायूंपुर, गुलाकीपुर तिवारीपुर, भैंसा बाजार और सहजनवां सहित दूर-दराज से आई कई बीमार महिलाएं ओपीडी में अपने डॉक्टरों को दिखाने के बाद सलाह और दवाएं लेने के लिए एसटीआई कक्ष के बाहर घंटों भटकती रही। पूर्वान्ह 10:53 बजे महिला परामर्शदाता जब मौके पर पहुंची तो बीमार महिलाएं कतारबद्ध हो गई।

जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई।
इस मामले में जिला महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ.एनके श्रीवास्तव ने कहा कि लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!