तहसीलदार और इंस्पेक्टर ने शुरू की फर्जी बैनामे की जांच

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। रजिस्ट्री कार्यालय चौरीचौरा में चार वर्ष पूर्व मृतक रणधीर सिंह के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा करके भूमि बैनामा कराकर दाखिल खारिज करा लेने की घटना में तहसीलदार विकास सिंह व प्रभारी निरीक्षक जांच कर रहे है।
सुखदेव सिंह मजीठिया ने इसकी शिकायत एसडीएम चौरीचौरा से किया था। जिसमे उन्होंने बैनामा को निरस्त करने और इस फर्जी बैनामे में शामिल सभी दोषियों खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। एसडीएम के निर्देश पर इस मामले की जांच तहसीलदार ने शुरू कर दिया है। शुक्रवार को तहसीलदार विकास सिंह ने मामले का पड़ताल किया तो पता चला कि इस मामले की जानकारी होते ही बैनामे में शामिल सभी गवाह व अन्य व्यक्ति भूमिगत हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पता चला है कि जमीन को बैनामा कराने वाले व्यक्ति ने उस जमीन को किसी और के नाम बैनामा कर दिया है। लेकिन उसका दाखिल खारिज नहीं हुआ है। अभी अभिलेखीय साक्ष्य नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है। इसमे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाएगा। वहीं मामले की पड़ताल कर रहे इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उनके स्तर से भी जांच की जा रही है। सत्यता सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |