नीति विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

नीति विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना

😊 Please Share This News 😊

नीति विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर दिया धरना।

♦सीएम को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंप  स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की।
♦मांगें नहीं पूरी होने पर मंगलवार से दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने की दी चेतावनी।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
नीति विरुद्ध स्थानांतरण के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शनकर जमकर नारेबाजी की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हम राज्यकर्मियों का शोषण कर रही है। नियमावली में कहीं भी दिव्यांग व दम्पत्ति के स्थानांतरण की व्यवस्था नहीं है। बावजूद नीतियों की अवहेलना कर बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दूबे को सौंपकर तत्काल स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें शीघ्र नहीं मानी गई तो 26 से लेकर 30 जुलाई तक राज्य कर्मचारी दो घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे।
इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री डीके सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष बीबी सिंह, आशिफुजमा, उमेश कुमार, शेष कुमार चौधरी, सोनबाला सोनकर, गीतांजलि मौर्य, प्रतिभा, पुष्पा, मांडवी, गीता, मीरा, नंदलाल, अनूप, रविंद्र, राजनाथ, प्रेमप्रकाश, चंद्रसेन, चंद्रभान, मंजू, सरिता, नीलम, राकेश आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!