दस हजार महीना रंगदारी मांगने का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भोपा चौराहे पर स्थित शि वसागर स्वीट हाउस की दुकान में घुसकर सोमवार की शाम को कुछ दिन पूर्व जेल से छूटा एक युवक अपने साथियों के साथ कैस काउंटर पर मौजूद मुबारक अली को धमकाते हुए कहा कि अभी मैं जेल से छूट कर आया हू अब मुझे हर माह दस हजार रुपए नगद तथा नाश्ता मिठाई फ्री चाहिए। मेरी बात नही माने तो तुम्हे जान से मार दूंगा और तुम्हारी दुकान को पूरी तरह बन्द करवा दूंगा। पीड़ित दुकानदर अपराधी की धमकी सुनने के बाद डरे सहमे तत्काल चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। धमकी से पूरे भोपा चौराहे के व्यापारी तथा दुकानदारो से भव्य व्याप्त हैं।प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय का कहना है कि तहरीर मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है। मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |