विवाद के बाद छत पर भागा युवक करंट की चपेट में आया

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा शत्रुघ्नपुर स्थित भुजा फैक्ट्री के पास गाड़ी खड़ा करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई।
जानकारी के मुताबिक संदीप मणि त्रिपाठी 35 वर्ष पुत्र कपिल देव मुनि त्रिपाठी अपने घर के पास बाहर कुर्सी लगाकर बैठा था। कि उसी दौरान बगल में भुजा फैक्ट्री पर सामान लेने आए चालक ने घर के पास गाड़ी खड़ी करने लगा जिसको मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसके बाद आस पास के लोगों ने मामले को रफा दफा करा दिया। कुछ देर बाद अज्ञात गाड़ी चालक अपने तमाम साथियों को लेकर संदीप मणि त्रिपाठी के घर पहुंचकर महिलाओ के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे भीड़ देखकर संदीप मणि त्रिपाठी अपने घर के छत पर चढ़ गया उसके घर के पीछे से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद मनबढ़ युवक मौके से फरार हो गए परिजन घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमहा ले गए। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सुचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर भुजा फैक्ट्री में लगा सीसीटीवी कैमरा में बारदात की फुटेज खागल रही है। खबर लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही पड़ी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |