नीति विरुद्ध स्थानांतरण का स्वास्थ्यकर्मियों ने शुरू किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

😊 Please Share This News 😊
|
नीति विरुद्ध स्थानांतरण का स्वास्थ्यकर्मियों ने शुरू किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी।
♦हाथों में काली पट्टी बांधकर शासन की नीतियों का जमकर किया विरोध।
♦26 से 30 जुलाई तक स्वास्थ्यकर्मी करेंगे दो घंटे का कार्य बहिष्कार।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल व अन्य संवर्गों के नीति विरुद्ध किए गए स्थानांतरण के विरोध में गुरुवार को जिला और महिला अस्पताल के कर्मचारियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर शासन की नीतियों का जमकर विरोध किया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक नीति विरुद्ध स्थानांतरण को शासन निरस्त नहीं करता है। आंदोलन जारी रहेगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री डीके सिंह ने बताया कि नीति विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ 20 से 24 जुलाई तक हाथों में काली पट्टी बांधकर कर्मचारी काम करेंगे। 25 जुलाई को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय विशाल धरना किया जाएगा और 26 से 30 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य भवन लखनऊ, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गोरखपुर मंडल, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रमुख अधीक्षक जिला एवं महिला अस्पताल आदि को लिखित सूचना दे दी गई है।
कार्यक्रम में राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गविजय, उमेश पाण्डेय, वृजेश गुप्ता, बीबी सिंह, सोनबाला सोनकर, अयोध्या प्रसाद, चंद्रमौलि शर्मा, भारतभूषण वर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |