गोरखपुर से ईडी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों का प्रतिरोध मार्च, पुलिस ने हिरासत में लिया

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर से ईडी कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों का प्रतिरोध मार्च।
♦लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन पहुंचाया।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाये जाने से नाराज गोरखपुर के कांग्रेसियों ने लखनऊ पहुंचकर ईडी कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च किया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को लखनऊ पहुंचे जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा, चौरीचौरा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व संगठन प्रभारी जितेंद्र कुमार पांडेय सहित सौ से ज्यादा कांग्रेसी लखनऊ में ईडी दफ्तर तक प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने ईडी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रतिरोध मार्च में शामिल कांग्रेसियों को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनको इको गार्डन में रखा जहां से देर शाम उनको रिहा कर दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |