शिक्षक नेता जगदीश पाण्डेय के निधन पर शोक

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा, गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश चन्द्र पाण्डेय के निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर है। उनके निधन पर कम्पोजिट विद्यालय भौवापार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
उतर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा संघ गोरखपुर इकाई के जिला संयुक्त मंत्री अनिल कुमार चंन्द ने कहा कि श्री पाण्डेय का पूरा जीवन शिक्षक हितों की लड़ाई के लिए समर्पित रहा। शिक्षक हितों के वह सच्चे सिपाही थे और उनके लिए शिक्षक हित सर्वोपरि था। उक्क्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मार्कण्डेय चौरसिया, संजीव सिंह, यशवंत सिंह, अर्पिता द्विवेदी, रमेश प्रसाद, अनिल कुमार, सुमन निषाद, अनिता यादव, शशिकला, सरिता, रुकसाना खातून, अश्वनी कुमार, अरुण कुमार, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |