गुरु पूर्णिमा पर अलकनंदा महिला छात्रावास में हुआ पौधरोपण

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, सामाचार पत्रिका।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अलकनंदा महिला छात्रावास में छात्रावास की अभिरक्षिका प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ एवं अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह ने नीम और पीपल के पौधों का रोपण किया। इस मौके पर प्रोफेसर शोभा गौड़ ने कहा कि गुरुजनों की याद में आज यहां पौधरोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी नगरवासियों से एक पौधा लगाने की अपील की थी।एक नागरिक होने के नाते हम सभी का फर्ज बनता है कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं।
वहीं हॉस्टल की अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण कम करने और मानव को आक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |