गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गगहा क्षेत्र के सलारपुर में गोली लगने से घायल युवक की तीन महीने बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
गगहा क्षेत्र के मितानपुर बुजुर्ग निवासी अरबाज खान 10 अप्रैल की शाम करीब सात बजे ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। सलारपुर पुलिया के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर के विवाद में मितानपुर खुर्द निवासी गोविंद यादव ने तमंचे से फायर कर दिया। घटना में अरबाज खान गम्भीर रूप से घायल हो गया।अरबाज खान के मां सितारा खातून की तहरीर पर पुलिस ने बीते 14 अप्रैल को आरोपी गोविंद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घायल अरबाज खान का इलाज लखनऊ एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। शव शुक्रवार की शाम गांव पहुचा। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |