बिजनौर में जयंत: अग्निपथ के विरोध में छेड़ी मुहिम, नौजवानों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

😊 Please Share This News 😊
|
बिजनौर में जयंत: अग्निपथ के विरोध में छेड़ी मुहिम, नौजवानों ने गर्मजोशी से किया स्वागत।
फैसल खान, बिजनौर।
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने के मकसद से रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पंचायत करके मुहिम छेड़ दी है। बिजनौर में पहुँचे जयंत चौधरी का नौजवानों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पुशअप लगाए। साथ ही मंच व मीडिया से मुखातिब होते हुए जयंत ने कहा कि सरकार ने हर घर में एक सदस्य को नौकरी देने की बात कह कर लोगों को गुमराही की तरफ ढकेल रही है।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सेना में अग्निपथ योजना व व्यापक बेरोजगारी को लेकर युवा पंचायत का ऐलान करते हुए 28 जून से 16 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 ज़िलों में युवा पँचायत कर रहे हैं। बिजनौर में सोमवार को देर से पहुंचे जयंत चौधरी का युवाओं व रालोद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जयंत ने कहा कि सेना भर्ती में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सही नहीं है।भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ। अग्निपथ योजना वापस लो। उन्होंने कहा कि पहले 15 से 17 साल की नौकरी थी। नौजवानों को पेंशन व सारी सुविधाएं भी मिलती थी। आप उस पर कैंची चला रहे हो। सुविधाएं काट रहे हो और फिर उसे बताना चाह रहे हो हमने अच्छा काम किया है। छह महीने की सेना की ट्रेनिंग पर्याप्त नहीं होती। बीजेपी ने अपने मेनू फेस-टू में कहा कि हमने नौ जवान को 3 करोड़ रोजगार व स्वरोजगार दे दिया है और वही आंकड़ा 5 करोड़ का बता रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |