भूमाफिया ने बैनामे की जमीन पर कर लिया कब्जा, एसडीएम से शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवा तहसील क्षेत्र के बोकटा में बैनामे की भूमि को एक भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिससे आहत पीड़िता ने उपजिलाधिकारी सहजनवा से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।
तहसील क्षेत्र के बोकटा निवासी सुनीता देवी पत्नी जय प्रकाश यादव का आराजी संख्या 367 में 305 हेक्टर भूमि बैनामा लिया है। पति आरपीएफ में तैनात है। बच्चे पढ़ाई गोरखपुर में करते है। जब गांव पर पहुची थी तो देखा कि बैनामे की भूमि को भूमाफिया कब्जा कर लिया है। जब जब विरोध किया तो भूमाफिया ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने पीटने की धमकी देने लगा।प्रशासन से मांग है कि मामले की जांच कराकर भूमाफिया से बैनामे की भूमि से मुक्ति दिलाया जाय।
इस बाबत उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है। यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |