स्कूल से घर जा रही शिक्षिका को कारसवारों ने खींचा, गिरकर हुई घायल

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के सेमरी- अतरौला मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय से घर जा रही शिक्षिका का हाथ पकड़कर कार सवारों ने खिंचने की असफल कोशिश किया, शिक्षिका के गिर जाने से कार सवार भागने लगे। वही शिक्षिका ने घर पर फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन कार सवार का पीछा करते हुए सेमरी चौराहे पर पकड़ लिए और चार लोगों को पकड़ लिए और सोनबरसा चौकी पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस चारो को चौकी लेकर पूछताछ कर रही है।
बताते चले कि थानां क्षेत्र के एक गांव की शिक्षका अपने गांव से कुछ दूरी पर एक गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने जाती है। आज वह पढा कर वापस 2 बजे के करीब वापस घर आ रही थी। कि अतरौला मार्ग से चार लोग एक कार में बैठकर आ रहे थे। शिक्षिका के करीब आकर कार सवारो ने हाथपकड कर गाड़ी में बिठाना चाहा। जिससे शिक्षिका निचे गिर गयी जिससे उसे चोट आई। वही कार सवार भागने लगे,शिक्षिका ने परिजनों को सूचना दी। घर नजदीक होने से परिजन गाड़ी से कार सवारो का पीछा करने लगे और सेमरी चौराहे पर कार सवार को पकड़ लिए इसके बाद शिक्षिका ने सोनबरसा पुलिस चौकी पर सूचना दिया। वही पुलिस मनबढो को चौकी लाकर पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |