चौरीचौरा में ज्वेलर्स की दुकान का ताला काटकर नकदी और गहने समेटे

😊 Please Share This News 😊
|
चौरीचौरा में ज्वेलर्स की दुकान का ताला काटकर नकदी और गहने समेटे।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित सिनेमा हॉल के पास शुक्रवार की रात चोरों ने एक ज्वेलरी की दुकान का ताला काटकर नकदी सहित पचास हजार रूपये का गहना चुरा लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के निरीक्षण के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा पुलिस चौकी के डुमरी खास निवासी राधेश्याम वर्मा के पुत्र मिथुन वर्मा सोनबरसा बाजार में सिनेमा हाल के पास दिव्य ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की रात सुनसान देखकर पहुंचे चोरों ने दुकान के शटर में बंद ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर तिजोरी एक खेत में उठा ले गए। चोरों ने तिजोरी तोड़कर नकदी आठ सौ रूपए और 250 ग्राम गहना चुरा लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |