सहजनवां के छात्र सत्यम कुमार ने नवोदय की प्रारम्भिक परीक्षा में मारी बाजी

😊 Please Share This News 😊
|
रसोइया के बेटे ने नवोदय की परीक्षा में मारी बाजी, बीएसए ने किया सम्मानित।
गोरखपुर। समाचार पत्रिका।
कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुआपाती की रसोईया कुसुम देवी के बेटे सत्यम कुमार ने कक्षा नौ की नवोदय प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सत्यम कुमार को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सत्यम कुमार ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर सहजनवा ब्लॉक के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुअपाती का ही मान नहीं बल्कि पूरे ब्लॉक एवं बेसिक के प्रबंधतंत्र और ज़िले का भी सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर सहजनवा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिक्टौर के नृपेंद्र सिंह, टेकुआपाती विद्यालय की सहायक अध्यापिका नुसरत जहाँ आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |