पत्नी ने फोन कर बुलाया, ससुराल वालों ने दामाद को पीटकर किया लहालहुन*

😊 Please Share This News 😊
|
*समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां वीपी सिंह
ससुराल वालों पर जबरन गाड़ी पर बिठाकर ले जाने का आरोप।
गीडा थाना क्षेत्र के कोल्हुई पो.(अमटोरा) में बीते बुधवार की रात में पति पत्नी में कहासुनी के दौरान पत्नी ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया और पिता और भाई से पति की पिटाई करवा दी। वही ससुराल पक्ष से एक दर्जन की संख्या में घर पर चढ़ आये लोगो को देख पति सकते में आ गया , मारपीट और घर मे तोड़फोड़ करने के बाद ससुराल वाले अपने दामाद को जबरन गाड़ी में खींचकर बिठाने लगे, मौका देखकर पति ने भाग कर अपनी जान बचाई। युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं
बताते चले कोल्हुई निवासी शेषनाथ और शर्मिला पति पत्नी है। बीती बुधवार रात में दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिसमे पत्नी शर्मिला ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया। शर्मिला के पिता रोविंद और गोलू एक दर्जन लोगो को गाड़ी में भरकर शर्मिला के घर कोल्हुई आ गए और घर मे तोड़फोड़ शुरू कर दिया ,वही शेषनाथ जब तक कुछ समझ पाता उन लोगो ने शेषनाथ को लाठी डंडों से जमकर पीटा, लहालहुन अवस्था मे ही शेषनाथ को ससुराल वाले जबरजस्ती गाड़ी में बिठाने लगे,मौका देखकर शेषनाथ भाग गया। दवा इलाज के बाद शेषनाथ ने आने ससुर ,साले,और ममेरे साले सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है।
वही तहरीर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |