दो बसों की टक्कर , बड़ा हादसा टला

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवां थाना क्षेत्र के कसरवल के पास सोमवार को भोर में बड़ा हादसा होते होते रह गया। लखनऊ से गोरखपुर जा रही जनरथ बस ने प्राइवेट बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि प्राइवेट बस विद्युत पोल को तोड़ते हुए पलटने से बच गई। दुघर्टना में जनरथ बस के चालक, परिचालक समेत तीन लोगों को चोट लगी है। दोनों बस गोरखपुर जा थीं।
राप्ती नगर डिपो की जनरथ बस लखनऊ से गोरखपुर के लिए निकली थी। सोमवार को जनरथ बस सहजनवां थाना क्षेत्र के कसरवल के पास पहुंची ही थी कि एक कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। लखीमपुर खीरी से देवरिया के तरफ उसी लेन पर आगे चल रही प्राइवेट बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना तेज था कि प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई और पोल को तोड़ते हुए लटक गई। दुर्घटना में जनरथ बस के चालक गोरखपुर बरगदही निवासी विनय कुमार राय (46)और परिचालक बेलीपार थाना क्षेत्र के मेहरौली निवासी मृत्युंजय सिंह (45)घायल हो गए है। प्राइवेट बस में सवार यात्री लखीमपुर खीरी जिले के खमरिया पंडितपुरवा निवासी 45 वर्षीय राम लखन (45) भी चोटिल हो गए है। इसके अलावा आधा दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |