निर्माणाधीन भवन और इमरजेंसी वार्ड का एसडीएम ने किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवा थाने से सीएचसी सहजनवा पर पाबंद कर भेजे जा रहे अभियुक्तों के मेडिकल परीक्षण में आ रही दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सहजनवा सुरेश राय ने सीएचसी सहजनवा में स्थित इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किये। वार्ड में मौजूद चिकित्सक, वार्ड व्याय, फार्मासिस्ट , से पूछ भी लिए की थानों से पाबंद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे जा रहे अभियुक्तों का मेडिकल समय से क्यो नही किया जा रहा है। समय से मेडिकल परीक्षण न होने से जमानत देने में देरी हो जा रही है। मौजूद चिकित्सक ने बताया कि थानों से जो कागज भेजे जा रहे है। उसमें तकनीकी खामियां होती है। जिसे सुधार करने के लिए वापस थानों पर भेजा जाता है। इसके बाद एसडीएम ने बगल में निर्माण हो रहे कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण किया। जहां निर्माण कार्य मे प्रयोग हो रहे घटिया ईट को देखकर काफी नाराजगी जाहिर किये। मौके पर चुनाई के लिए जो सामाग्री का मिश्रण किया जा रहा था वह मानक के विपरीत था। जिस पर मजदूरों की जमकर क्लास ली। मौके से ठेकेदार फरार हो गया। उन्होंने सख्त हिदायत दिए कि निर्माण कार्य गुणवक्ता पूर्ण कराया जाय। नही तो कार्रवाई निश्चित की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |