गोरखपुर के पिपराईच में गड़ासे से गला काटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर के पिपराईच में गड़ासे से गला काटकर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
पिपराइच। क्षेत्र के पिपरा मोगलान में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित बड़े भाई को गिरफ्तार कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

पिपरा मोगलान निवासी 70 वर्षीय श्रीकांत शर्मा के तीन बेटों में मझले श्यामसुंदर शर्मा रविवार को निर्माणाधीन अपने मकान में लोहे का गेट लगवा रहे थे। जमीनी विवाद को लेकर श्यामसुंदर के बड़े भाई व्यास शर्मा मौके पर पहुंच गए और गेट लगाने का विरोध करने लगे। इस दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। तभी बड़े भाई व्यास ने हाथ में गड़ासा उठा लिया और देखते ही देखते श्यामसुंदर के गले और सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी व्यास अपने वृद्ध पिता से अलग रहता है। जबकि मझले भाई श्यामसुंदर अपने छोटे भाई पूरन संग पिता श्रीकांत के साथ रहते थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |