अमृत सरोवर योजना में मनरेगा मजदूरों को मिल रहा काम*

😊 Please Share This News 😊
|
समाचार पत्रिका ब्यूरो
सहजनवां वीपी सिंह
अमृत सरोवर योजना से ग्राम पंचायतों में तालाब की खोदाई शुरू होने से मजदूरों को अधिक से अधिक काम भी मिलने लगा है। सहजनवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हरपुर में अमृत सरोवर योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय के बगल में पोखरा खुदाई का कार्य चल रहा हैं। जिसमे प्रतिदिन 30 से 35 जॉबकार्ड धारकों को रोजगार मिल रहा है। इनमें महिलाएं भी कार्य कर रही है। वही रोजगार सेवक दीपक गुप्ता द्वारा कार्यस्थल पर पानी की ब्यवस्था की गई है।
बताते चले कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक- एक अमृत सरोवर बनाया जा रहा है। जिससे गांव के जॉब कार्ड धारकों को गांव में ही काम मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ गांव में जल संरक्षण के इस मुख्य स्त्रोत को भी नया जीवन मिल रहा है। हरपुर की मनरेगा जॉब कार्ड धारक पलटू का कहना है कि तीन महीने से बेरोजगार थे अब तालाब की खुदाई से प्रतिदिन मजदूरी मिल रही है। महिला जॉब कार्ड धारक राधिका का कहना है कि घर के बगल में ही काम मिल जा रहा है। सुबह और शाम दो शिफ्ट में काम करती हूं और कार्यस्थल पर बच्चो के भी रहने और खेलने की ब्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारा की गई है।
वही बीडीओ सहजनवा सुरेश मोर्य का कहना है कि गांव में बन रहे अमृत सरोवर योजना में प्रतिदिन विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में 500 से 600 जॉब कार्डधारकों को कार्य मिल रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |