कार की ठोकर से मझना नाले में जा गिरा बाइक सवार, मौत

😊 Please Share This News 😊
|
कार की ठोकर से मझना नाले में जा गिरा बाइक सवार, मौत।
♦साथी की हालत गंभीर, इलाज जारी।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। तरकुलहा देवी मंदिर में दर्शन कर साथी संग घर लौट रहे युवक की बाइक में बुधवार की रात बेकाबू एक कार ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त रही कि युवक अपने साथी संग बाइक लेकर 25 मीटर नीचे नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
कुशीनगर जिले के कसया थानांतर्गत शाहपुर, कुरमौता निवासी लालजी शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र आशीष शर्मा बुधवार की शाम पकवा इनार पकडीहा निवासी 28 वर्षीय साथी विपिन शर्मा के संग तरकुलहा देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। रात में दोनों दोस्त बाइक से वापस लौट रहे थे कि मझना नाला पुल पर कार ने ठोकर मार दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |