भूसा लदी पिकप से टकराई ऑटो, कुचलने से चालक की मौत

😊 Please Share This News 😊
|
भूसा लदी पिकप से टकराई ऑटो, कुचलने से चालक की मौत।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। खोराबार क्षेत्र के भैंसहा तिराहे पर गुरुवार की भोर में भूसा लादकर तेज गति से जा रही एक पिकअप सामने से आ रही ऑटो से टकरा गई। दुर्घटना में ऑटो चालक पिकअप की पहिया के नीचे आ गिरा। कुचलने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा धोबियान टोला निवासी परशुराम कन्नौजिया के 40 वर्षीय पुत्र मिश्रीलाल ऑटो चलाते थे। गुरुवार की भोर में वह ऑटो लेकर मोतीराम अड्डा से कुसुम्ही बाजार की ओर जा रहे थे। अभी वह खोराबार क्षेत्र के भैंसहा तिराहे पर ही पहुंचे थे कि भूसा लादकर तेज गति से जा रही पिकअप ऑटो से करा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि मिश्रीलाल अचानक गिरकर पिकअप की पहिया के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पिकअप चालक गाड़ी की रफ्तार तेज कर मौके से फरार हो गया। मिश्रीलाल कन्नौजिया दो बच्चों के पिता थे। मौत की जानकारी पाते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |