डीडीयू के शिक्षक और शोधार्थियों ने कबीर शोध केंद्र का लिया जायजा – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

डीडीयू के शिक्षक और शोधार्थियों ने कबीर शोध केंद्र का लिया जायजा

😊 Please Share This News 😊

डीडीयू के शिक्षक और शोधार्थियों ने कबीर शोध केंद्र का लिया जायजा।

गोरखपुर,समाचार पत्रिका।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थियों एवं परास्नातक विद्यार्थियों का एक दल विभागीय शिक्षकों के साथ संतकबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर के दौरे पर कल गया था। शोधार्थियों ने वहां बन रहे कबीर अकादमी एवं शोध केंद्र में उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया और वहां आयोजित संतकबीर के 624वें प्रकट उत्सव में भाग लिया। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में इस प्रकट उत्सव का आयोजन किया गया था इसकी अध्यक्षता गोरखपुर विश्व विद्यालय के प्रोफेसर राजवंत राव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रभूषण अंकुर, प्रोफेसर मुकुंद शरण त्रिपाठी, डॉक्टर सुधाकर लाल श्रीवास्तव, प्रोफेसर दीपक त्यागी, प्रोफ़ेसर आरडी राय आदि ने भी अपने विचार रखे। इतिहास विभाग के विद्यार्थियों को यह टास्क दिया गया है कि वह इस दौरे के आधार पर यह सलाह दें कि कबीर अकादमी में किस तरह की  शोध सुविधाएं होनी चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!