बालश्रम से मुक्त हुआ नाबालिग, सेवायोजक के खिलाफ केस दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
बालश्रम से मुक्त हुआ नाबालिग, सेवायोजक के खिलाफ केस दर्ज।
गोरखपुर ,समाचार पत्रिका।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व बालश्रम, भिक्षावृत्ति रोकथाम चलाए जा रहे अभियान में दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक व उपाधीक्षक अपराध के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी व हमराह कर्मचारीगण द्वारा तथा श्रम प्रवर्तन टीम द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को अभियान चलाया। जिसमें मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र चौरीचौरा फुटहवा इनार तरकुलहा मोड़ से नाबालिग बच्चे को बालश्रम कराते हुए पाए जाने पर नाबालिग बालक को नियमानुसार रेस्क्यू करते हुए सेवायोजक के विरुद्ध थाना एएचटी पर धारा 79 किशोर न्याय अधिनियम 2015 व 14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ल थाना एएचटी, उ.नि. सुनील कुमार गुप्ता, हे.का. मो. आफताब, का. अखिलेश पटेल शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |