खोराबार में महिला को कागज की गद्दी थमा 50 हजार ले उड़े जालसाज

😊 Please Share This News 😊
|
खोराबार में महिला को कागज की गद्दी थमा 50 हजार ले उड़े जालसाज
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
खोराबार क्षेत्र के कुसम्ही बाजार स्थित बैंक से रूपए निकालकर बाहर निकली महिला को जालसाजों ने झांसे में लेकर कागज की गद्दी थमा दी और नकदी 50 हजार रुपए ले उड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस टप्पेबाजों की तलाश कर रही है।
खोराबार थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के मकान में किराए पर रहनेवाली गुड्डी देवी पत्नी नागेंद्र विश्वकर्मा बुद्धवार को दिन में कुसम्ही बाजार स्थित एक बैंक में पैसा निकालने गई थी। बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर वह जैसे ही बाहर निकली कि दो टप्पेबाज पासबुक देखने की बात में उलझाकर कागज की गड्डी थमा कर पैसा लेकर गायब हो गए। महिला को घर जाते समय कुछ शक हुआ तो झोला खोलकर देखी तो कागज की गड्डी देखकर वह सन्न रह गई। सूचना पाकर जगदीशपुर चौकी की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |