खोराबार में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
खोराबार क्षेत्र के सनहा गांव के बाहर स्थित ताल में शनिवार की सुबह 22 वर्षीय एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता दिखाई पड़ते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मुकामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खोराबार थाना क्षेत्र के चाफ़ा गांव निवासी स्वर्गीय गोविंद प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र शनि निषाद मजदूरी करता था।शुक्रवार की शाम वह गांव में एक ब्रम्हभोजकार्यक्रम में गया था, लेकिन रात में वह घर नहीं लौटा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने की वजह से उसकी मां गायत्री देवी घबरा गई और खोजबीन शुरू कर दी। सुबह थाने पहुंचकर बेटे की गुमशुदगी लिखवा पाती कि शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने सनहा स्थित ताल में आम के पेड़ में रस्सी से लटकता उसका शव देखा।
सूदखोरों की जाल में फंसा था शनि
सूत्रों की मानें तो शनि गांव के ही एक व्यक्ति से ब्याज पर रूपया कर्ज में लिया था। सूदखोर आए दिन उसे तंग कर रहे थे। इस संबंध में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |