झंगहा में संविदा लाइनमैन की पोल से गिरकर मौत, जेई सहित चार पर हत्या का केस – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

झंगहा में संविदा लाइनमैन की पोल से गिरकर मौत, जेई सहित चार पर हत्या का केस

😊 Please Share This News 😊

झंगहा में संविदा लाइनमैन की पोल से गिरकर मौत, जेई सहित चार पर हत्या का केस

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।

चौरीचौरा। झंगहा क्षेत्र के राजधानी उपकेंद्र पर संविदा पर तैनात खोराबार क्षेत्र के रामपुर डाड़ी निवासी मुराली (45) की गुरुवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे राजी जगदीशपुर गांव के बागेश्वरी टोला पर बिजली फाल्ट को ठीक करते समय अचानक करंट के चपेट में आ गया और पोल से नीचे गिर गया। जिससे कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मुराली लगभग 10 वर्षो से संविदा पर लाइनमेन का कार्य कर रहा था। बिजली विभाग के एसडीओ महेन्द्रनाथ भारती, जेई सत्येंद्र कुमार का कहना है कि लाइनमैन ने शट डाउन नही लिया था। वह 11 केवी लाइन पर फाल्ट को ठीक करने के लिए चढ़ा था। घटना की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना के बाद उसके गांव के लोगो व रिस्तेदारो की भीड़ जुट गई थी। सूचना प्रकार झंगहा थानेदार राजेन्द्र मिश्रा व चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय भी पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेने लगे तो परिजन मुख्यमंत्री व विधायक के बुलाने पर अड़ गए। उन्हें समझाने और मनाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया।

चार बच्चों के पिता थे मुराली

मुराली निषाद 4 बच्चों के पिता थे। जिसमे बड़ी बेटी सुमन की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा नीरज (20). पंकज (16) पुत्री शोभा (15) वर्ष के पिता थे। पति के अचानक मौत से पत्नी शिवमती का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक मुराली प्राइवेट नौकरी करके परिवार का जीवन यापन करता था।मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से मुराली की मौत हुई है। स्थाई सरकारी लाइनमैन पोल पर नही चढ़ते है। सिर्फ संविदाकर्मियों को पोल पर चढ़ाया जाता है और अब तक जितनी मौत की घटनाएं हुई है, उसमे सिर्फ संविदाकर्मी की ही मौत हुई है। ऐसे में विभाग इसको सुधार करें। परिजनों के हंगामा को देखते हुए विधायक इंजी सरवन निषाद, अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झां पहुंचे। अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच कराने की बात करते हुए तत्काल 25 हज़ार का आर्थिक मदद किया। इसके बाद विभाग द्वारा 5 लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ मृतक के तहरीर पर पुलिस ने जेई सत्येंद्र कुमार, एसएसओ आदित्य सिंह, स्थाई लाइनमैन रामदुलारे, विजय कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद आपूर्ति ठप होने बाद रात में पहुंचे एसडीओ जितेंद्र नाथ ने उपकेंद्र का ताला खोलकर दस घंटे बाद आपूर्ति बहाल कराया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!