भूमाफिया और चौकी इंचार्ज पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
गीडा क्षेत्र के बाघागाडा में जमीन कब्जा करने का विरोध करने पर एक भूमाफिया और चौकी इंचार्ज पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। महिला के देवर ने घटना की शिकायत एसएसपी और एसएचओ गीडा से की है। वहीं गीडा पुलिस इस तरह की घटना होने से इंकार कर रही है।
मिली जानकारी से गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अंतर्गत बाधागाडा निवासी विनोद पुत्र रामचन्दर ने एसएसपी और एसएचओ गीडा को दिये गये तहरीर में आरोप लगाया है कि सहखातेदारों के नाम से जमीन है। जिसका बटवारा अभी नही हुआ है। उस भूमि का फर्जी बैनामा एक भूमाफिया द्वारा करा लिया गया है। जिसका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। भूमाफिया 3 जून को रात में 8.30 बजे के करीब असलहे से लैस होकर आधा दर्जन की संख्या जमीन कब्जा करने पहुच गया। जिसका विरोध किया तो कुछ देर में चौकी इंचार्ज भी पहुच गये। अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए चौकी इंचार्ज और चौकी पर तैनात दीवान ने भाभी के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था। तथा ब्लाउज तक फाड़ दिये। विरोध करने पर मारे पीटे। तथा परिजन को पाबंद कर जेल भेज दिये। तथा भतीजे को चौकी इंचार्ज द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने एसएसपी और एसएचओ को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया है।
चौकी इंचार्ज ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। जमीनी विवाद है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है। प्रकरण की जांच कराई जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |