एटीएम कार्ड बदलकर पहले 25 हजार निकाला फिर कार्ड स्वैपिंग कर खरीदी 54 हजार की सोने की चेन

😊 Please Share This News 😊
|
एटीएम कार्ड बदलकर पहले 25 हजार निकाला फिर कार्ड स्वैपिंग कर खरीदी 54 हजार की सोने की चेन।
♦अलीनगर स्थित एक ज्वैलरी शॉप में कार्ड स्वैपिंग कर चेन खरीदने का जालसाजों का वीडियो वायरल।
♦तिवारीपुर के सूर्यविहार स्थित एचडीएफसी के एटीएम पर तीन जालसाजों ने दिया घटना को अंजाम।
♦पुलिस ने नहीं की मदद तो व्यवसायी पुत्र ने ढूंढ निकाला बुलेट सवार जालसाजों का सीसीटीवी फुटेज।
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
तिवारीपुर क्षेत्र के सूर्यविहार स्थित एचडीएफसी के एटीएम मशीन पर रविवार को रूपए निकालने गए एक व्यवसायी को बुलेट सवार तीन जालसाजों ने झांसे में लेकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। टप्पेबाजी में सफल होने के बाद जालसाजों ने एक अन्य एटीएम मशीन से नकदी 25 हजार रूपए की निकासी की और कुछ ही देर बाद एक ज्वैलरी शॉप से कार्ड स्वैपिंग कर 54 हजार रूपए की सोने की चेन खरीदी। मोबाइल पर मैसेज देख पीड़ित व्यवसायी ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्यकुंड आवास विकास कॉलोनी ब्लॉक डी-8 निवासी 52 वर्षीय राजकुमार शर्मा सूर्यविहार चौराहे पर श्रृंगार की अपनी दुकान चलाते हैं। 29 मई की दोपहर राजकुमार रूपए निकालने के लिए सूर्यविहार स्थित एचडीएफसी के एटीएम मशीन पर गए थे। अभी वह मशीन में कार्ड ही डाले थे कि तभी पीछे खड़े दो युवकों में एक ने मशीन में छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। युवक की हरकत पर राजकुमार पहले तो नाराज हुए फिर उसे ऐसा नहीं करने की सलाह देने लगे। इतने में ही युवक के दूसरे साथी ने मशीन में लगा उनका एटीएम कार्ड हेरफेर कर बदल लिया। जालसाजों का तीसरा साथी एटीएम मशीन के बाहर बुलेट रोककर खड़ा था। कार्ड काम नहीं करने पर राजकुमार परेशान होकर अपनी दुकान पर लौट गए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक अन्य एटीएम मशीन से नकदी 25 हजार रूपए निकलने का मैसेज गिरा। मैसेज देखते ही राजकुमार घबरा गए। उन्होंने जानकारी अपने बेटे को दी। अभी वह पुलिस चौकी जाकर घटना की शिकायत कर पाते कि इससे पहले ही 54 हजार रूपए का फिर एक मैसेज उनकी मोबाइल पर आ गया। राजकुमार ने तुरन्त सूर्यविहार चौकी पर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने नहीं की मदद तो खुद ढूंढ निकाला सीसी फुटेज।
पीड़ित राजकुमार शर्मा के बेटे आदर्श शर्मा ने बताया कि तहरीर पाने के बावजूद सूर्यविहार चौकी की पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की तो वह खुद आगे बढ़कर रास्तों में लगे कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। राजकुमार ने तीनों जालसाजों की पहचान कर ली है। जालसाज बुलेट की सवारी कर जाते दिख रहे हैं। यही नहीं अलीनगर स्थित जिस ज्वैलरी शॉप से उन्होंने कार्ड स्वैपिंग कर सोने की चेन खरीदी है। राजकुमार और उनके बेटे ने वहां भी पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज में पहचान की और फुटेज अपनी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |