सहजनवां में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सरकारी पोखरों और जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो को तहसील प्रशासन ने एक पखवारे पहले ही चेतावनी दी थी कि एक हफ्ते में अवैध कब्जे स्वंय हटा लें,नही तो प्रशासन तो कब्जा हटाएगा ही साथ ही कब्जेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही भी करेगा।इसी क्रम में सोमवार को
तहसील प्रशासन पिपरौली बुजुर्ग स्थित पोखरा आराजी संख्या-92मि क्षेत्रफल 0.9620 हेक्टेयर का सीमांकन कर पोखरे की ज़मीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटवाया।
उक्त अतिक्रमित भूमि पर ग्राम के 21 लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान व शौचालय आदि बनाकर सरकारी पोखरे की भूमि को क्षति पहुंचाई गई थी।इतना ही नही कब्जेदारों ने उक्त सरकारी भूमि में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी बना लिए थे।
तहसील प्रशासन शौचालय की सरकारी धनराशि की वसूली हेतु विकासखंड स्तर से अलग से नोटिस जारी कराया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |