सरयूनदी में डूबे दोनों भाइयों का शव बरामद, मचा कोहराम

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चंदन राय, गोला बाजार।
गोला क्षेत्र के बारानगर स्थित सरयूघाट पर रविवार को नहाने के दौरान नदी में डूबे दोनों भाई शुभम और शिवम का शव पुलिस ने बरामद कर पंचनामें की कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में कोहराम मचा है।
गोला थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान वंशबहादुर यादव रविवार को परिवार के सदस्यों संग बारानगर सरयूघाट स्थित काली माता में मंदिर पर कड़ाही चढ़ाने के लिए गए थे। पूर्व प्रधान के 20 वर्षीय बड़े पुत्र शुभम व 18 वर्षीय छोटे शिवम अपने मामा के बेटे सत्यम 16 वर्ष के साथ नदी में स्नान करने चले गए। इस दौरान शुभम व शिवम गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने गए। घटना को देखकर सत्यम शोर मचाते बाहर निकल गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह पांच बजे से टीम ने फिर से अभियान शुरू किया। घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर देवईपीपर घाट पर नदी किनारे एक शव को टीम ने बरामद कर लिया। शव की पहचान बड़े भाई शुभम के रूप में हुई। शाम करीब चार बजे दूसरे भाई शिवम का भी शव उसी घाट पर बरामद हो गया। थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने बताया कि एक पंचनामा बनाकर शुभम और शिवम का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |