बिजनौर: प्रेमिका का भाई ही निकला जीशान का कातिल

😊 Please Share This News 😊
|
बिजनौर: प्रेमिका का भाई ही निकला जीशान का कातिल।
♦गला रेतकर उतारा था मौत के घाट।
♦नाले में शव फेंक हो गया था फरार।
बिजनौर, फैसल खान।
समाचार पत्रिका, ब्यूरो।
बिजनौर के कोटकादर स्थित नाले में पिछले दिनों मिले जीशान के शव मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीशान की मौत नाले में डूबने से नहीं बल्कि गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या की गई थी। जीशान की प्रेमिका के भाई ने दुस्साहसिक इस घटना को अंजाम दिया था। सोमवार को पुलिस ने प्रेमिका के आरोपित भाई नजीम को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया।
बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र के कोटकादर स्थित नाले में दो दिन पूर्व जीशान का शव बरामद हुआ था। जीशान का गला धारदार हथियार से रेता गया था। पुलिस इस मामले में जीशान के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही थी कि जीशान का प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। पुलिस ने प्रेमिका के भाई नजीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया और जीशान की गला रेतकर हत्या करने की गलती स्वीकार की। एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपित नजीम को उसकी बहन और जीशान के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई थी। उसे यह नागवार गुजरने लगी। जिस पर वह जीशान को रास्ते से हटाने को ठान लिया। जीशान रात में अपने गांव में टहल रहा था कि नजीम ने हमला कर उसकी गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |