धर्म की रक्षा के लिए भगवान हुए अवतरित- आचार्य आकाश तिवारी – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

धर्म की रक्षा के लिए भगवान हुए अवतरित- आचार्य आकाश तिवारी

😊 Please Share This News 😊

धर्म की रक्षा के लिए भगवान हुए अवतरित- आचार्य आकाश तिवारी।

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।

राजेश शाही, गगहा।

गगहा क्षेत्र के गजहड़ा में चल रही श्रीमदभागवत कथा में बनारस से आए आचार्य आकाश तिवारी ने सोमवार को अमृत रसपान कराते हुए कहा कि धर्म की रक्षा के लिए ही भगवान अवतरित हुए। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि धरती पर जब-जब धर्म की हानि, अनाचार, पापाचार बढ़ा। भगवान विविध रूपों में प्रकट होकर धर्म की रक्षा किए। आचार्य आकाश तिवारी ने व्यासपीठ से ठाकुर जी के जन्म अवसर पर सोहर गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि अपनी बुद्धि में परमात्मा को बसाकर जो कोई भी काम करता है उसकी कभी पराजय नहीं होती। परमात्मा का वरण नहीं किया तो कितना भी वचन का पालन करने वाले हो गीता का आशिर्वाद नहीं मिलेगा। वरण के मूल में त्याग छिपा है। यदि त्याग नहीं किया तो भगवान नहीं मिलेगें। इस अवसर पर मुख्य यजमान कामेश्वर शाही सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!