बिजनौर: सहज जनसेवा केंद्र के संचालक ने नकदी एक लाख लूटे, लैपटॉप भी ले गए बदमाश

😊 Please Share This News 😊
|
बिजनौर: सहज जनसेवा केंद्र के संचालक ने नकदी एक लाख लूटे, लैपटॉप भी ले गए बदमाश।
बिजनौर, समाचार पत्रिका।
फैसल खान, ब्यूरो।
नूरपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर स्थित नहर पटरी पर सोमवार की दिन-दहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र संचालक से नकदी एक लाख रूपए और लैपटॉप लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नूरपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी दुर्गेशपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सरफराज अहमद क्षेत्र के ही आलमपुर में जन सुविधा केंद्र चलाते हैं। सरफराज सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे एक बैग में एक लाख रूपए और लैपटॉप लेकर केंद्र पर जा रहे थे। अभी वह गांव से करीब पांच किमी. आगे स्थित नहर पटरी पर ही पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने सरफराज से रूपए से भरा बैग और लैपटॉप लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |