झांसे में लेकर करा लिया बैनामा, चेक हुआ बाउंस

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत निवासी एक काश्तकार की भूमि को सन्तकबीरनगर जिले के एक व्यक्ति द्वारा झांसे में लेकर भूमि का बैनामा कराने के बाद जो चेक दिया गया वह बाउंस हो गया। पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।
मिली जानकारी से सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत निवासी असगर अली पुत्र इंसाफ अली ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर किये गये शिकायत में आरोप लगाया है कि सन्तकबीरनगर जिले के एक व्यक्ति द्वारा 8 मार्च को भूमि का बैनामा कराया। जिसकी कीमत 15 लाख तय थी। भूमि का बैनामा होने पर 3 लाख रुपये बैंक खाते में भेजा गया। तथा 9 लाख रुपये का चेक दिया गया। बैंक में चेक लगाने के बाद बाउंस हो गया। जब शेष पैसा मांगने लगा तो वह पैसा देने से इंकार कर रहा है। तथा जान मारने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत तहसीलदार केशव प्रसाद ने कहा कि पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |