गुलरिहा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भतीजे की गोली मारकर हत्या – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

गुलरिहा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भतीजे की गोली मारकर हत्या

😊 Please Share This News 😊

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गुलरिहा क्षेत्र के बनगाई गांव में शुक्रवार की रात मनबढ़ों ने एक युवक की निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के बाद उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना करीब नौ बजे की बताई जा रही है। आरोप है कि कच्ची शराब का विरोध करने को लेकर मनबढ़ों ने रंजिश वश पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई की निर्ममता पूर्वक पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे भतीजे ने विरोध किया तो उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने मनबढ़ों के एक साथी को दौड़ाकर दबोच लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले सौंप दिया। पिटाई में घायल चाचा को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर गांव में तनाव देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के बनगाई गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य लालू साहनी के भाई राजेश साहनी शुक्रवार की रात गांव के वीरेंद्र राजभर की मां की तेरहवीं में शामिल होने के लिए उनके घर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही रामधनी निषाद, अजय उर्फ संतराज, साजन, राजेश, निवासी बनगाई, झुंगिया बाजार निवासी रवि ने उन्हें घेर लिया और कच्ची शराब का विरोध करने को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में राजेश साहनी को मारपीट कर घायल कर दिया। उधर, इसकी सूचना पाकर पहुंचे भतीजे 15 वर्षीय धनंजय सहानी ने विरोध किया तो आरोपितों में से एक ने तमंचा निकाल कर धनंजय के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। अन्य तो भाग निकले पर ग्रामीणों ने एक आरोपित अजय उर्फ सन्तराज को पकड़ लिया। लोगों ने अजय की बुरी तरह से पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस धनन्जय और उसके चाचा राजेश तथा आरोपित अजय को मेडिकल कालेज ले गई। धनंजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अजय के सिर में चोट आई है उसका इलाज चल रहा है। धनंजय के चाचा राजेश भी भर्ती हैं। अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। धनन्जय तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। वह हाईस्कूल का छात्र था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!