सो रहे परदेसियों को बेकाबू डंफर ने कुचला, मामा-भांजे सहित 3 की मौत, दो घायल – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

सो रहे परदेसियों को बेकाबू डंफर ने कुचला, मामा-भांजे सहित 3 की मौत, दो घायल

😊 Please Share This News 😊

सो रहे परदेसियों को बेकाबू डंफर ने कुचला, मामा-भांजे सहित 3 कई मौत, दो घायल।

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
कैंट क्षेत्र के पैडलेगंज-मोहद्दीपुर मार्ग स्थित कस्तूरबा बाल विद्या मंदिर के समीप शुक्रवार की तड़के बेकाबू एक डम्फर ने सड़क किनारे पटरी पर सो रहे परदेसियों को कुचल दिया। दुर्घटना में मामा-भांजे सहित तीन की मौत हो गई। जबकि 14 वर्षीय एक बालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल हरदोई व सिद्धार्थनगर जिले के मूल निवासी है। पुलिस ने मृतकों को शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रूपए के आर्थिक सहयोग का एलान किया है।

रोते-बिलखते गंगाराम की वृद्ध मां व पत्नी।        ‘समाचार पत्रिका’

हरदोई जिले के संडीला निवासी 45 वर्षीय गंगाराम पुत्र अर्जुन प्रसाद परिवार के सदस्यों संग कैंट क्षेत्र के कस्तूरबा बाल विद्या मंदिर के समीप सड़क किनारे झोपड़पट्टी डालकर पिछले तीन सालों से रह रहे थे। गंगाराम व उनके परिवार के लोग पैडलेगंज से मोहद्दीपुर मार्ग पर सड़क किनारे टैडी वीयर, झूला आदि बेंचते थे। हरदोई का करीब आधा दर्जन से अधिक परिवार इसी तरह झोपड़पट्टियों में रहकर यहां टैडी वीयर आदि बेंचता है। इसी में मंसूरनगर पिहानी हरदोई का ही गंगाराम का भांजा 22 वर्षीय शैलेन्द्र भी यही सब बेंचने का काम करता था। भीषण गर्मी होने के चलते झोपड़पट्टी के अधिकांश लोग सड़क किनारे पटरी पर ही सोते हैं। गुरुवार की रात भी लोग सोए थे। शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे मोहद्दीपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रहा डम्फर सो रहे परदेसियों को रौंदते हुए पटरी के किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में गंगाराम, उनके भांजे शैलेन्द्र और सिद्धार्थनगर के पुरैना भवानीगंज निवासी अर्जुन चौहान की मौत हो गई। अर्जुन चौहान यहां सड़क के बीच डिवाइडर आदि पेंट-पालिस करनेवाले बताए जा रहे हैं। जबकि उनके गांव का ही रहनेवाला सहयोगी राजेश और हरदोई के मंसूरनगर पिहानी निवासी राजकुमार का 14 वर्षीय बेटा कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्रेन से डम्फर को हटवाती पुलिस।         ‘समाचार पत्रिका’

घटना के बाद मच गई चीख-पुकार।
डम्फर से हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। झोपड़पट्टियों में रहनेवालों में मधु ने बताया कि दुर्घटना के बाद समझ नहीं आ रहा था कि अब वे क्या करें। हर ओर चीख-पुकार मची थी। सूचना पाकर मुकामी पुलिस के साथ ही डीएम विजय किरन आनंद, एसएसपी विपिन ताड़ा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंगाराम, उनके भांजे शैलेंद्र और पेंट-पालिस करनेवाले अर्जुन चौहान को डाक्टरों ने मृत घोषित कर राजेश चौरसिया व कुलदीप को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!