दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, 10 घायल

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भरतपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनो पक्षों के दस लोग घायल हो गए। पुलिस दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बीते दिनों एक शादी के दौरान भरतपुर गांव निवासी राजकुमार पक्ष और जोखू पक्ष के बीच विवाद हो गया था। उसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह दोनो पक्ष आपस मे भिड़ गए और जमकर मारपीट किया। जिसमें राजकुमार पक्ष के राजकुमार, लुटावन, राकेश पुत्रगण त्रिवेणी, नितेश व पिंटू पुत्र राजकुमार तथा जोखू पक्ष से जोखू पुत्र पलकधारी, रोशन पुत्र राजन, राजन पुत्र बहादुर, विकास पुत्र मियादी व छोटू पुत्र सरवन राजभर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर धारा 147, 323, 504, 506 व 452 और दूसरे पक्ष की तहरीर पर धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |