कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम भाऊपुर में गुरुवार को दोपहर में कार व बाइक में टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम राजघानी के टोला भटकाना निवासी संदीप कुमार (24) पुत्र दीनानाथ व इसी गांव के संतोष (25) पुत्र मिन्नर एक ही बाइक पर बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान नई बाजार मार्ग पर चौरीचौरा के ग्राम भाऊपुर में तेज रफ्तार में आ रही कार से ठोकर लगने से बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज यादव ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |