विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, लटक रहे बिजली तार

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गगहा । विद्युत उपकेंद्र करवल मझगांवा के गगहा फीडर द्वारा सप्लाई गगहा-जानीपुर मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा के मेन गेट के सामने सड़क पर 440 बोल्ट विद्युत वितरण के तार इतने ढीले हो गए हैं कि सड़क से मात्र 12 फुट ऊपर है। स्वास्थ्य केन्द्र के एम्बुलेन्स दुसरे गेट निकलते है। इस मार्ग पर छोटे बड़े सैकड़ो बाहन प्रतिदिन गुजरते है। बडे वाहन जब गुजरते हैं तो डन्डे से तार को उपर करके किसी तरह पास किया जाता है कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है लेकिन विद्दुत विभाग के कर्मचारियों को बार बार सूचना देने के बाद भी उनके कानो मे जू तक नही रेकता ।गगहा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा0बी.के बर्नवाल ने बताया कि कई बार इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दे चूका लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया अब मै जिले के अधिकारियों को लिखीत सूचना दे रहा हूँ कि अगर कोई घटना होती है तो आप लोगो की जिम्मेदार होगी ।
क्षेत्रीय ग्रामीण हलचल सिंह पूर्व प्रधान पप्पू सिंह, सुबास सिंह ,संत कुमार सिंह ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अन्दर इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम लोग मँझगाँवा उपकेंद्र का घेराव करेंगे।। इस सम्बन्ध मे अवर अभियन्ता अरूण कुमार गौतम ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे नही था आप के द्वारा जानकारी मिल रही है जल्द ही ढीले तार ठीक कर दिए जायेगें ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |