अंग्रेजी शराब की दुकान से नकदी सहित तीन लाख का माल समेटा

😊 Please Share This News 😊
|
अंग्रेजी शराब की दुकान से नकदी सहित तीन लाख का माल समेटा।
♦झंगहा क्षेत्र के बरही स्थित लैला मोड़ चौराहे पर हुई घटना
♦चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ा, डीवीआर भी उठा ले गए
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
चौरीचौरा। झंगहा थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बरही स्थित लैला मोड़ चौराहे पर मंगलवार की रात चोरों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर नकदी दस हजार सहित तीन लाख का शराब समेट दिया। बुधवार की तड़के सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के निरीक्षण के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकान के मुनीब प्रदीप चौरसिया ने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे वह दुकान बन्द करके सोने के लिए घर चले गए ठें। जाता है। स्थानीय कुछ लोगों ने उन्हें फोन करके दुकान के सामने बिखरी हुई शराब की बोतल होने की जानकारी दी। वह कुछ देर में ही दुकान पर पहुंच गए। प्रदीप ने सूचना बरही चौकी की पुलिस को दिया। मुनीब प्रदीप के अनुसार दुकान के कैश बॉक्स ने 10 हजार रुपए सहित करीब तीन लाख रूपए का अंग्रेजी शराब चोरों ने समेट दिया है। चोरों ने खुद के बचाव में दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और डीवीआर साथ उठा ले गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |