कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं में होता है नई ऊर्जा का संचार – समाचार पत्रिका

समाचार पत्रिका

Latest Online Breaking News

कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं में होता है नई ऊर्जा का संचार

😊 Please Share This News 😊

गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
डीडीयू के शिक्षा शास्त्र विभाग में एमएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा एक वेलफेयर पार्टी का आयोजन विभाग के सेमिनार हॉल में किया गया। इस अवसर पर विभाग के एमएड के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे का परिचय कर स्वागत किया।


छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुहागण ने कहा कि विद्यार्थी का अनमोल जीवन होता है। वह अपनी लगन मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर समाज में अपनी पहचान बनाता है। इसलिए शिक्षा के माध्यम से अपनी पहचान को सदैव बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. नीतू सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिससे आने वाले विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है


कार्यक्रम में प्रोफेसर एनके भोक्ता, प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह, प्रोफेसर सरिता पांडेय, प्रोफेसर सुनीता दुबे, डॉक्टर ममता चौधरी, डॉक्टर अनुपम सिंह, डॉक्टर ज्योतिबाला, डॉक्टर लक्ष्मी जयसवाल के साथ-साथ विभाग के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

error: Content is protected !!