रामपुर गड़थौली में फर्जी भुगतान की बीडीओ से की शिकायत

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर गड़थौली में अनियमतता मिलने पर रिकवरी का मामला अभी थमा भी नहीं कि एक बार फिर ग्राम पंचायत में एक लाख रुपए का फर्जी भुगतान करा लेने का आरोप मंगलवार को लग गया। शिकायतकर्ता ने खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान और सचिव पर 23 मई को बिना कार्य कराए फर्जी भुगतान करा लेने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ सहजनवां ने 4 अप्रैल 2022 को मनरेगा में फर्जी भुगतान के मामले में ग्राम पंचायत रामपुर गड़थौली में जांच कराई थी। जिसमें कार्य मौके पर नहीं मिला। इस मामले में 3 लाख रुपए के गबन का मामला प्रकाश में आया था। बीडीओ सहजनवा ने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता, ग्राम सचिव गौरी सिंह, तकनीकी सहायक आसिफ रिजवी पर क्रमश 1-1 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश दिए थे। अभी यह मामला चल ही रहा था कि पन्द्रहवें वित्त से 23 मई 2022 को ग्राम सचिव गौरी सिंह और ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता के डोंगल से एक लाख 40 हजार का भुगतान हो गया और कार्य का नाम दिया गया कि (अन्य कार्य पर खर्च) गांव के रामाशीष यादव ने मंगलवार को सहजनवां बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य को प्रार्थनापत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
वहीं सहजनवां के बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |