विवाहिता के परिजनों ने दहेजहत्या का लगाया आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवा थाना क्षेत्र के सोमवार को माड़र में फंदे से लटका मिला विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलावर को मृतक विवाहिता के भाई ने मृतक के पति और ननद पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है।
मृतक विवाहिता के भाई प्रमोद साहनी पुत्र कालिका निवासी रुद्राईन उर्फ मझगावा थाना बेलीपार ने आरोप लगाया है कि 2015 में बहन की शादी माड़र गांव के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति,ननद और परिजनों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।सोमवार को बहन की हत्या कर फंदे से लटकाया गया था। सुबह बहन के ससुराल के लोगो ने मौत की जानकारी थी। पीड़ित भाई ने पति,ननद तथा परिजनों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या की तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस बाबत उपनिरीक्षक सुशील सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |