प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
गोला कस्बे के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। शनिवार की सुबह जानकारी पाकर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल के बाहर जमकर बवाल काटा। आक्रोशित भीड़ पर तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने प्रसूता का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवजात बच्ची का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
गोला थाना क्षेत्र के सड़सड़ा गांव निवासी अमरनाथ की 23 वर्षीय पत्नी अनीता को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिवारीजन आनन-फानन में गोला के एक निजी अस्पताल ले गए और भर्ती कराए। कुछ देर बाद डाक्टरों ने महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। देर रात में अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई और वह दम तोड़ दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |