बरक्षा चढ़ाने जा रही बोलरो नहर में गिरी, तीन घायल

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के सुगवना-चौरसिया मार्ग पर बरछा चढ़ाने जा रही बोलरो अनियंत्रित होकर नहर में चली गयी ,बोलेरो में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणो की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई,अंत मे बोलेरों मालिक ने अन्य गाड़ियों की मदद से बोलेरों को नहर से बाहर निकलवाया और घर चला गया।
बताते चले कि आज शनिवार शाम 3 बजे पाली क्षेत्र के एक गांव से बरछा कुछ लोग बोलेरो में सवार होकर हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के भेलाभार जा रहे थे। बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर नहर में चली गई, ड्राइवर के शोर मचाने पर जुटे राहगीरों ने सभी को बचाया जिसमे ड्राइवर समेत तीन घायल हो गए, हल्की चोट होने से घायलों ने कटसहरा स्थित एक प्राईवेट अस्पताल पर इलाज कराया, गनीमत रही कि बोलेरो पलटी नही ,अन्यथा नहर में पानी होने की वजह से बड़ा हादसा हो जाता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |