स्टेट कंसल्टेंट टीम ने एसएलडब्लूएम ट्रेनिंग सेंटर की भूमि का किया निरीक्षण

😊 Please Share This News 😊
|
गोरखपुर, समाचार पत्रिका।
सहजनवां, वीपी सिंह।
सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुदहट में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए दिए जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर का शनिवार को स्टेट कंसल्टेंट नोएडा की टीम ने भूमि चिन्हीकरण किया। टीम के सदस्य तीन दिनों तक गांव में रहकर कर विचार-विमर्श करेंगे।
स्टेट कंसल्टेंट राजेश दूबे, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुदहट में करीब 2 करोड़ लागत से निर्मित होने जा रहे ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए बनाए जाने वाले ट्रेनिंग सेंटर के भूमि को चिन्हित किये। भूमि के स्थित की जानकारी ली। जहाँ अधिकारियों ने बताया कि जो भूमि चिन्हित की गयी गयी है वह मानक के अनुसार सही है। जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
इस दौरान जिला समन्वयक बच्चा सिंह,जिला कंसल्टेंट शशि सिंह,एडीओ पंचायत राम गोपाल त्रिपाठी,प्रधान संजय कुमार शुक्ल,ग्राम सचिव सुषमा चौबे, खण्ड प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता, अपूर्व प्रसाद आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |